मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मां के साथ दवाई लेने आई युवती अचानक गायब हो गई। युवती की मां ने बेटी के साथ अनहोनी को आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी को महिला अपनी बेटी के साथ दवाई लेने के लिए कुंदरकी आई थी ,जहां उनकी बेटी आचानक गायब हो गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर के फोन पर एक कॉल आई, जिस पर एक युवक बातचीत कर रहा था, उसके बाद उन्होंने बेटी से बात कराई । आरोप है कि युवती फोन पर रोने चिल्लाने लगी, तभी उस युवक के द्वारा फोन काट दिया गया। महिला को बेटी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला...