प्रयागराज, अगस्त 20 -- बिहार का एक किशोर अपनी मां और नानी के साथ ट्रेन से जा रहा था। ट्रेन में वह बिछड़ गया। प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार को वह आरपीएफ को रोता हुआ मिला। आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफॉर्म तीन पर ट्रेन नंबर 15483 महानंदा एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल कपिल देव पांडेय को किशोर रोते हुए मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह खगड़िया (बिहार) का रहने वाला है। वह अपनी मां के साथ नानी के घर से लौट रहा था। आरपीएफ उसके परिजनों से संपर्क करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...