गोरखपुर, जुलाई 20 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। अपने मां-बाप के साथ जेल चले गए छह साल के नीचे के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था जेल प्रशासन की तरफ से की गई है। उन्हें जेल के पास के प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराकर पढ़ाया जा रहा है। गोरखपुर जेल में ऐसे तीन बच्चे हैं जिन्हें एक महिला सिपाही रोजाना स्कूल लेकर जाती और छुट्टी के बाद जेल में बंद मां के पास लेकर जाती है। यूपी में ऐसे बच्चों की संख्या 59 है। शनिवार को डीआईजी जेल धनीराम ने इन बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही उन्हें चाकलेट दिया। बच्चों ने डीआईजी अंकल को थैंक्यू बोला। दरअसल, प्रदेश के कारागार में बंद महिला बंदियों के साथ उनके छह साल तक की उम्र के बच्चे भी रहते हैं। छह साल की उम्र पार करने के बाद यह बच्चे अपने पिता या फिर परिवार के अन्य अभिभावक के पा...