भदोही, अप्रैल 20 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज नगर के एक वार्ड निवासी महिला ने न्यायालय में अपने अधिवक्ता के जरिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी अमरनाथ उर्फ करिया निवासी रामपुर कायस्थान गत वर्ष 27 अप्रैल को मकान में घुस आया। उसने जबरदस्ती छेड़खानी किया, उस समय पति घर पर मौजूद नहीं थे। बेटे ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट किया। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया था, लेकिन उस पर कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...