देवरिया, अक्टूबर 14 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। घर में मां के साथ रह रहे युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। युवक मी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवा पांडेय निवासी संदीप (30) पुत्र स्व. रामबड़ाई अपनी मां लालती देवी के साथ घर में रहते थे। संदीप की माली हालत ठीक नहीं है और वह मजदूरी कर गुजर बसर करते थे। गांव में कच्ची मकान है। संदीप की शादी के एक वर्ष बाद ही पत्नी की मौत हो गई थी। यह अपनी मां के साथ मकान में रहते थे। रविवार की रात मजदूरी कर घर आए और भोजन करने के बाद कमरे में जाकर सो गए। सुबह गांव के एक व्यक्ति के घर मजदूरी करने के लिए बुलाने जब मां गई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। मां के शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे और...