हरिद्वार, अप्रैल 19 -- लालढांग, संवादादाता। बाहरवीं कक्षा में 472 अंक प्राप्त कर लालढांग के बाबी पाल ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कॉलेज लालढांग के अध्यापकों और सहपाठियों ने बधाई दी। बॉबी पाल अपनी स्वर्गीय मां किरण देवी के डाक्टर बनने के सपने को साकार करने की तैयारी में लगा है। उसने बताया कि अध्यापकों और पिता के अतुलनीय सहयोग से वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया, अभी वह नीट की परीक्षा की तैयारी मे जुटा है। बॉबी का सपना डॉक्टर बनने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...