बागपत, सितम्बर 11 -- टीकरी कस्बे में बेटियों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला के शव का बुधवार की देरशाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, तीनों बहनों के शवों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया। वहीं, ग्रामीण दिनभर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए। दरअसल, मंगलवार की देरशाम पारिवारिक कलह के चलते लिव-इन में रह रही महिला ने अपनी तीनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह भी फांसी के फंदे पर झूल गई थी। जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। युवक विकास को संदेह हुआ, तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कमरा खोला। अंदर का नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए थे। तीन बच्चियों के शव बेड पर पड़े हुए थे। जबकि, महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मां और उसकी बेटियों के शवों को...