नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सदर बाजार इलाके में एक शख्स ने बुधवार रात अपनी मां के लिव इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय गौरव नबी करीम इलाके में रहता है। उसके पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद आरोपी की मां रजनी (परिवर्तित नाम) धर्मेंद्र के साथ सदर बाजार इलाके में लिव इन पार्टनर के तौर पर रह रही थी। हालांकि, दोनों ने सभी को शादी करने के बारे में बताया था। धर्मेंद्र पर पहले से हत्या का मुकदमा चल रहा है। बताया जाता है कि धर्मेंद्र अक्सर रजनी की पिटाई करता था, जिसकी गौरव को जानकारी थी। बुधवार रात गौरव अपने दोस्त ललित के साथ धर्मेंद्र के घर पहुंचा...