बांदा, मई 25 -- बांदा। संवाददाता पत्नी को उसके मायका छोड़ने गए युवक ने वहीं पर एक खेत में पेड़ से फांसी लगा ली। जिस साड़ी का फंदा बनाया था, वो साड़ी पत्नी को अपनी सास के लिए दी थी। घरवाले आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर पाए। जनपद हमीरपुर के कछुवा कलां निवासी 25 वर्षीय रामऔतार चार दिन पहले ईंट-भटठा में पथाई करके गांव आया। गुरुवार को पत्नी सुमीला को उसके मायका बिसंडा थानाक्षेत्र व्यासपुरवा गया। शुक्रवार दोपहर खाना खाने के बाद गांव जाने की बात कह घर से निकला। अपनी ससुराल में ही एक खेत में लगे पेड़ के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को मवेशी लेकर खेत पहुंचे चरवाहों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के चाचा प्रताप ने बताया कि रामऔतार की शादी पिछले वर्ष नव...