भागलपुर, जुलाई 26 -- नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी रजनीकांत राय ने अपनी 55 वर्षीय मां कलावती देवी के लापता होने के मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी मां एक जुलाई को दोपहर 10 बजे घर से निकली थीं और अब तक लौटी नहीं हैं। रजनीकांत ने परिजनों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने तीन जुलाई को नवगछिया टाउन थाने में आवेदन दिया, फिर नौ जुलाई को नया आवेदन लिया गया। 11 जुलाई को थाने में जांच की स्थिति पूछने पर बताया गया कि जांचकर्ता सुरेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द कार्रवाई होगी। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे परिवार में चिंता और निराशा बढ़ रही है। रजनीकांत ने पुलिस अधीक्षक से मां की तलाश के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...