छपरा, फरवरी 25 -- दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव की है घटना दाउदपुर(मांझी)। मां की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर पुत्री ससुराल से मायके पहुंची,मायके पहुंचने के बाद जब उसने मां के मृत शरीर को देखा तो हार्ट अटैक हुआ और देखते हीं देखते पुत्री भी चल बसी। उक्त घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षपुरा निवासी रामदास राम की पत्नी की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसका इलाज कराया जाता तबतक मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना उनके दामाद कोपा गांव के सुभाष राम को दी गई। उन्होंने मां की तबीयत खराब होने की बात बताकर जब अपनी पत्नी रामवती देवी को साथ लेकर अपने ससुराल पहुंचे तो उनकी पत्नी अचानक मां के शव को देख अचानक गिर गई। लोग आनन-फानन में उसे उठाकर दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकि...