हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कवि गौरी शंकर बशिष्ठ 'निर्भीक की ओर से रचित काव्य पुस्तक 'मां का ममत्व का विमोचन गुरुवार को बालिका इंटर कॉलेज, जेल रोड चौराहे (जीजीआईसी) में किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट रहे। 272 पृष्ठों की यह रचना मां के विभिन्न रूपों को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत करती है, जिसमें मातृत्व की अलौकिकता और भौतिक जीवन में उसकी भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। कार्यक्रम में डॉ.पनेरु, रतन सिंह किरमोलिया, जगदीश जोशी, जगमोहन रौतेला, जगदीश पंत, भगवती पनेरू, परमानंद चौबे, प्रयाग जोशी, मनोहर जोशी, दयाल पांडे, दामोदर देवांशु, दीपा कांडपाल, नगर निगम सदस्य और ग्राम बजूनिया हल्दू के नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...