प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नवरात्र के दूसरे दिन देवी धाम सहित दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा हुई। पूजन के बाद भक्तों ने हलवा-पूड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। अलग-अलग देवी धाम परिसर में बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराने के बाद आशीष मांगा। मंगलवार को शहर के मां बेल्हा देवी, अंतू के चंडिका देवी, कटरा मेदनीगंज में शीतला धाम, कुंडा के मां ज्वाला देवी धाम, रानीगंज के मां बाराही देवी धाम में सुबह व शाम के समय दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही। पौराणिक देवी धाम में बैरिकेडिंग के मध्य लंबी कतार में लगे भक्त मां का जयकारा लगाते हुए दर्शन-पूजन किया। धाम परिसर में बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराने के बाद महिलाओं ने हलवा-पूड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...