गढ़वा, मई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी की माता आनंदी देवी व हाल ही में यूपीएससी निकालने वाली गढ़वा की बेटी छाया दूबे की मां सीमा देवी उपस्थित रहीं। मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी शिक्षक डॉ शंभु कुमार तिवारी ने कहा कि मां का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्चतम होता है। मां के बिना जीवन अधूरा है। मां हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है हमें सही और गलत के बीच का अंतर समझाती है। वह हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक पीके मिश्रा और मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह ...