कटिहार, जून 15 -- फलका, एक संवाददाता बीते गुरुवार को पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में दहेज हत्याकांड की पीड़ित अस्पताल में इलाजरत डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की शनिवार को मौत हो गयी। बच्ची की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली हर तरफ चीख पुकार मच गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर भंगहा गांव आये और बच्ची के शव को भंगहा घोंघेली रोड के समीप स्टेट हाइवे-77 पर रखकर बच्ची के पिता का परिवार के लोग फरार हो गये। घटना की सूचना ननिहाल में मिलने के बाद पोठिया पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे भंगहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हर किसी के...