बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान पर स्वर्गीय श्रीराम तीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज कैंपस में प्रबंध समिति की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत परिसर में फलदार, छायादार व औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया। कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम वर्मा ने कहा कि पौधे लगाकर उसे छोड़ देना उपयुक्त नहीं है बल्कि उसका संरक्षण करके पेड़ बनने तक जिम्मेदारियां का निर्वहन करना ही प्रकृति को सुरक्षित रखना है। उन्होंने सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं से अपील किया कि सभी लोग अपनी मां के नाम से कम से कम एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लें। उन्होंने कहा केवल एक पेड़ नहीं बल्कि मां के प्रति प्रेम सम्मान और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। विद्यालय प्रिंसिपल लक्ष्मी वर्मा ने ने शिक्षक...