अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के अमेदा सरैया गांव में एक समाजसेवी ने अनोखी पहल की है। मां की मृत्यु के बाद तेरहवीं भोज का बहिष्कार कर तीन दिन बाद घर पर शोक सभा कर गांव की गरीब 13 लड़कियों को भोजन कराते हुए सभी को उनके नाम से कराई गई 5100-5100 की एफडी उन्हें प्रदान की। समाजसेवी के इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। अमेदा सरैया निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र संतराम वर्मा छात्र जीवन से ही समाजिक रहे हैं, जिसका फल सर्वप्रथम उन्हें टीएनपीजी डिग्री कालेज टांडा में छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में मिला। उसके बाद से वह सांसद लालजी वर्मा के साथ उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा के साथ रहकर समाजसेवा करते चले आ रहे हैं। इतना ही नहीं इनके छोटे भाई सन्तोष कुमार वर्मा भी मेडिकल कालेज में संविद...