मिर्जापुर, अगस्त 8 -- जिगना। क्षेत्र के विजयपुर गांव स्थित महावीर प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार चतुर्वेदी एवं शिक्षकों ने एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में आम व आंवला का पौधरोपण किया। साथ ही कालेज कैंपस को हरीतिमा से आच्छादित करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि जब कोई अभियान मां के नाम से जुड़ जाता है तब उसके सफलता की गारंटी सुनिश्चित हो जाती है। छात्र-छात्राओं को माँ के नाम एक पेड़ लगाने की सलाह दी। कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण अनिवार्य हो गया है। प्रभारी प्राचार्य डा.रौशन पांडेय, सुनीत द्विवेदी,प्रदीप,नीलम,आलोक,जाकिर हुसैन,आशीष आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...