बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। हरियाली संवर्धन, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आयोजित वन महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक शिक्षक और अभिभावक की भूमिका में नजर आईं। उन्होंने कहा कि जो पेड़ हमे दिख रहे हैं, वह पूर्वजों की देन है। हमने ही पेड़ों को उजाड़ा है तो हमें ही पेड़ लगाने होंगे। आज हम जो पेड़ मां के नाम लगाएंगे वह हमे और हमारे बच्चों को मातृत्व की छाया देंगे। राजयपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शहर के आर्मी कैंप परिसर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी मां के नाम पीपल, सास के नाम बरगद व खुद के नाम नीम का पौधा रोपा। कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मुहिम एक पेड़ मां के नाम को उत्तर प्रदेश आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। जिसमें बाराबंकी जिले का भी अहम योगदान है। मां के नाम रोपित प...