मधुबनी, जुलाई 12 -- खजौली। प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत इको क्लब के बच्चों ने अपने-अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया गया। पेड़ लगाने वाले बच्चों को विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में छात्र प्रिंस कुमार सिंह,पिन्टू कुमार मंडल, अभिषेक कुमार राय, आलोक कुमार, चॉंदनी कुमारी, यासमीन खातून,सना प्रवीण,शमा प्रवीण साजिया नासरिन हाला व पायल कुमारी पेड़ लगाया। प्रतिभागी बच्चों ने प्रमाण पत्र पाकर काफी प्रसन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...