पीलीभीत, जून 29 -- प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे मां के नाम अभियान के तहत अमरिया मंडल में पौधरोपण किया गया। प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना गया। सरैनी तिरकुनिया शक्ति केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर सर्वप्रथम भाजपा के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और कार्यकर्ताओं ने उसके बाद पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री के मनकी बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन महेंद्र गंगवार ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मंडल मंत्री दिनेश चंद्र, शक्तिकेंद्र के संयोजक प्रदीप कुमार, सुरेंद्र, दीपक, तिलकराम, नरेश, बाबा, अजय पाल राजपूत, सुखदेव शर्मा, छत्रपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...