बिजनौर, मई 11 -- धामपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात पर मां के कलेजे के टुकड़े बॉर्डर पर सीमा की चौकसी कर रहे हैं। सैनिकों की माता का कहना है कि उन्हें अपने बेटों पर पूरा फर्क है। कई बेटे तनाव के बीच ही अपनी छुट्टियों को रद्द कर वापस सीमा पर लौट गए हैं। गांव नवादा केशो निवासी गौरव चौहान पुत्र थम्मन सिंह चौहान भारतीय सेना में जवान है। जिसे भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच हाल ही में पंजाब बोर्डर पर तैनाती मिली है। मां वृक्षा देवी का कहना है उन्हें फक्र है कि भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके इकलौते बेटे की तैनाती पंजाब बॉर्डर पर की गई है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बहन बेटियों के सुहाग उजाड़ने के बाद भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर का जवान बॉर्ड...