मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को लेकर मंगलवार को नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच माता दुर्गा के आठवें रुप माता महागौरी की पूजा अर्चना भक्ति भाव भरे वातावरण में की गयी। इस दौरान पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी। इस अवसर पर आचार्यों ने यजमानों से मंगल कलश के पास नवग्रह ,दस दिग्पाल व पंचदेवता की पूजा कराने के बाद माता दुर्गा के आठवें रुप देवी महागौरी का आह्वान किया। इस दौरान नगर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंद धाम मंदिर, अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ, चांदमारी दुर्गा मंदिर ,मीना बाजार शाकंभरी दुर्गा मंदिर सहित नगर के सभी दुर्गा मंदिरों और जानपुल चौक पूजा पंडाल, हेनरी बाजार, बलुआ चौक, राजा बाजार, बरियारपुर, बेलही देवी और...