गढ़वा, अक्टूबर 1 -- गोदरमाना। झारखंड-छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा जिले के गोदरमाना और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में धूमधाम से नवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है। रामानुजगंज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहां आयोजित श्रीराम कथा में मार्मिक ढंग प्रसंग सुनाया जा रहा है। उसमें गोदरमाना क्षेत्र के लोग भी कथा सुनने पहुंच रहे हैं। वहीं गोदरमाना के दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार शाम से दुर्गा पूजा समिति की ओर से स्थानीय बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए। दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं महाअष्टमी के मद्देनजर मां दुर्गा की पूजा अर्चना और दीपदान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्त...