चतरा, नवम्बर 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भगवती दक्षिणेश्वरी मंदिर ग्राम लेंबोइया के प्रांगण में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है। मालूम हो की तेतरिया निवासी शिबू महतो व उनकी धर्मपत्नी के सौजन्य से मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है। शिबू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा विगत वर्षों से मंदिर परिसर में अखंड हरीकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिससे प्रखंड क्षेत्र से कई श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर हरिकीर्तन में भाग ले रहे हैं। हरे राम हरे कृष्णा से मंदिर परिसर सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। अखंड हरी कीर्तन मंडली गिद्धौर के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा मधुर स्वर में भक्ति भाव से क्षेत्र को विभोर करते हुए प्रखंड ...