बिजनौर, सितम्बर 22 -- प्रथम शारदीय नवरात्र पर मां के दरबार में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व नवरात्र पूजन और घट स्थापना के साथ ही घर-घर देवी महात्म्य का गुणगान हुआ। पहले दिन मां के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की विशेष आराधना की गई। जिला मुख्यालय पर झालू रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री महाशक्ति कालिका मंदिर में सोमवार सुबह से ही देवी दर्शनों को भक्तों का तांता लगा नजर आया। लोगों ने कतार में लगकर प्रसाद चढ़ाया और मां के दर्शन किए। उधर श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इससे पहले घरों में लोगों ने पूजा पाठ व घट स्थापना के साथ देवी महात्म्य का पाठ किया। मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की मालाओं और पारंपरिक सजावटी वस्तुओं से सजाया गया है। श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम मंदिर को लेकर मान्यता है, कि यहां क...