मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- विंध्याचल। नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में दोपहर तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। रविवार की मध्य रात्रि छूट गए के बाद ही मां के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए थे। सोमवार की भोर में तीन बजे ही गंगा स्नान कर दर्शन पूजन के लिए पंक्तिबद्ध हो गए। मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी पर करीब 500 मीटर लंबी लाइन लगी रही। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद श्रद्धालु अष्टभुजा एवं कई को मंदिरों में माथा टेक त्रिकोण यात्रा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...