मिर्जापुर, फरवरी 15 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासनी के दरबार में शुक्रवार को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का उपनयन व मुण्डन संस्कार कराया। शुभ मुहूर्त होने के कारण दर्शन पूजन और मुण्डन व जनेऊ संस्कार कराने वालों की शाम पांच बजे तक मंदिर परिसर में भीड़ जुटी रही। अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। महाकुम्भ में संगम स्नान के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। बीते माह संगम स्नान के प्रथम पर्व मकर संक्राति से ही मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ तो वह अभी तक बना हुआ है। शुक्रवार को मंगला आरती के एक घंटे पहले ही मंदिर के गर्भग...