मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। पंडालों में दर्शन-पूजन और दशहरा मेला घूमने लोग परिवार संग निकलेंगे, लेकिन निगम या प्रशासन की सड़कों पर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। पूजा पंडालों या मंदिर के पास खुले नाले ज्यों के त्यों हैं। कई प्रमुख जगहों की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। महत्वपूर्ण स्थानों के पास मोबाइल टॉयलेट या यूरिनल की व्यवस्था तो दूर कचरा व दुर्गंध श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा रही है। ऐसे में महाष्टमी और महानवमी पर भीड़ नियंत्रण भी कठिन चुनौती होगी। स्थान : बैरिया गोलंबर समय : दोपहर 01.08 बजे मंदिर के सामने बसों का जाम, बगल में कचरे का ढेर बैरिया गोलंबर स्थित श्री मातृ उपासना केन्द्र, दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन शाम में भीड़ उमड़ती है। खासकर अष्टमी और नवमी को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां दशहरा ...