किशनगंज, सितम्बर 30 -- बिशनपुर। निज संवाददाता शारदीय नवरात्रि को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। शारदीय नवरात्रि के तहत सोमवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों सहित घरों में श्रद्धालुओं के द्वारा विधिवत रूप से की गई। मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपु, कैरीबीरपुर,चारघरिया,अंधासुर, बरबट्टा, भवानीगंज,अलता कमलपुर,बगलबारी, मस्तान चौक,धनपुरा,डेरामारी,काशीबारी, जनता कन्हैयाबारी सहित अन्य पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।बिशनपुर दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष किशोर साह, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, गोविंद बंसल, स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी,कमिटी के सदस्य नीरज...