सुपौल, मई 6 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक घर में मां के फटकार पर पुत्री ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद पुत्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि एक घर में किसी बात को लेकर मां ने अपनी पुत्री को फटकार लगा दी। इसके बाद पुत्री ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर किया l इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। 180 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...