मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ। नवरात्र के पांचवें दिन मां की पूजा अर्चना को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। श्रद्धालुओं ने देवी मां को पीली मिठाई, केले और केसरिया पेड़े का भोग लगाया। देवी मां के जयकारे और मंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। औघड़नाथ मंदिर में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुक्रवार को मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां स्कंदमाता की अर्चना की। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने पूजन कराया। मंदिर परिसर में श्री हरि सत्संग भवन में महिला मंडली ने कीर्तन कर माता रानी के भजनों का गायन किया। शाम को मंदिर में महाआरती की गई। वहीं, जागृति विहार स्थित मां मंसा देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से रात ...