लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। यतो धर्म: ततो जय: का प्रतीक शारदीय नवरात्र सह दुर्गापूजा का दस दिनी धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार को शांतिपूर्वक और उल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे और जयकारों के साथ पारंपरिक विधान से विसर्जन किया गया। शुक्रवार को भी रुक-रुककर बारिश के बावजूद विसर्जन शोभायात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए। गुरुवार को जिले के अम्बाकोठी, श्री वैष्णों दुर्गा मंदिर थाना चौक, नवरंग चौक, करकट और डूरूआ समेत छह स्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन मुख्य सड़क स्थित एसबीआई बैंक के सामने वाले तालाब में किया गया। शुक्रवार को भी देर रात तक विभिन्न पूजा समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा। बारिश और जलजमाव ने जरूर असुविधा बढ़ाई, मगर श्रद्धालुओं के ...