प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। सैकड़ों फिल्मों को एक से बढ़कर एक कलाकार देने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपनी मां के जन्मदिन को यादगार बनाने का संकल्प पूरा किया। डायरेक्टर मुंबई जाने से पहले सोमवार को संगम तट पहुंचे और विधि-विधान से गंगा पूजन किया। दरअसल, मुकेश की मां का तीन वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था। उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये डायरेक्टर ने अपनी मां को खोने का दर्द कुछ यूं लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां... आज मैं रोने की कोशिश नहीं करूंगा, आज मैं सिर्फ आपका जश्न मनाऊंगा। मैं आपको हर दिन बहुत याद करता हूं। आप शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं हैं लेकिन मुझे पता है कि आप जहां भी हैं, यह देखकर खुश हैं कि हम ठीक हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आप मुझ पर और पापा पर नजर रख रही हैं और हमारी रक्षा कर रही हैं। आज मैं ...