लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- मां भगवती के जगराते में कलाकारों ने मनोहर झांकियों सहित दिल को छू लेने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। क्षेत्र के सैकड़ों भक्त रात भर जगराते में शामिल होकर मां की भक्ति में भाव विभोर हुए। अंधरौला (कस्ता) में रविवार को मां भगवती के जगराते का भव्य आयोजन किया गया। जगराते का कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मां की प्रतिमा के समक्ष पं.जगदीश त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया। स्वाती जागरण कमेटी के कलाकारों ने मनोरम झांकियों की प्रस्तुति दी।साथ ही आई महिला कलाकारों ने भजन गा कर शमा बांध दिया। गांव व आसपास के क्षेत्र से आए सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने जगराते में शामिल होकर भक्तिमय आनंद लिया। जहेन्द्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, नितिन सिंह व सुमित सिंह जागरण कमेटी के संयोजक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...