प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- कुंडा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर शनिवार रात पूरे धनऊ चौराहे पर भारत स्वाभिमान सेवा समिति की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। मां के जगराते में भक्तों की भीड़ पूरी रात जमी रही। रात करीब नौ बजे मां अंबे रानी, जगदम्बे रानी के भक्ति गीत से जगराते की शुरुआत हुई। कलाकारों ने राधा कृष्ण नृत्य, शंकर पार्वती नृत्य, मां काली तांडव, शिव तांडव, हनुमान लीला, मोरनी नृत्य से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। आशीष पांडेय, गौरी ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, शेर पे सवार होकर आ जा शेरावालिये आदि भक्ति गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, राज मौर्य, अभिषेक मौर्य, मुंशी मौर्य, संदीप साहू, विनोद मौर्य, राहुल विश्वास, सुनील सिंह...