भभुआ, सितम्बर 30 -- रामपुर के तरांव दुर्गा मंदिर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी भीड़ (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि मंगलवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर तरांव में मां की दर्शन व पूजन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना कर चरणों में माथा टेक कर घर-परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। ऐसा करने के लिए श्रद्धालु मां के दरबार में तड़के सुबह से ही पहुंचने लगे थे। यह दौर पूरे दिन चला। ऐसा माना जाता है कि मां की पूजा-अर्चना करने व माथा टेकने से भक्त की सभी कामनाएं पूरी होती हैं। मां के दरबार में पूजा-अर्चना व माथा टेकने के लिए स्थानीय क्षेत्र के अलावा भगवानपुर, भभुआ व रोहतास जिला क्षेत्र चेनारी से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आए थे। कमेटी के अध्यक्ष सुचित यादव ने ...