बोकारो, सितम्बर 24 -- चंद्रपुरा। विद्युतनगरी चंद्रपुरा माता के गीतों व मंत्रों से गूंज रही है। यहां के पूजा पंडालों में दुर्गा पाठ शुरू हो गया है। बुधवार को माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गई। यहां की पहाड़ी स्थित कमला माता मंदिर में हर शाम सात बजे से आरती का भव्य आयोजन होता है। जिसमें शहर के लोग भाग लेते हैं। मंदिर के पुजारी ललन पांडेय, मोनू पांडेय , प्रशांत शुक्ला, मिथुन पांडेय आदि अपनी भूमका निभा रहे हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार व सचिव भागीरथ वर्मा ने बताया कि कमला माता मंदिर में नवमी के दिन नवकन्या भोजन व भंडारा का आयोजन होगा। इधर, विद्युतनगरी चंद्रपुरा की सभी कमेटियों ने पूजा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पंडाल व प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां की सभी पूजा समितियों ने अच्छी सजावट करने का प्रयास कर र...