संवाद सूत्र, जून 13 -- बिहार के वैशाली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति चांदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इससे संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। पति का आरोप है कि उसने मां के गहने बेचकर पत्नी को पुलिस भर्ती की तैयारी करवाई थी। जब उसकी नौकरी लग गई तो प्रेमी के चक्कर में पति को छोड़ दिया। वायरल वीडियो में पति ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में समस्तीपुर जिले में हुई थी। शुरुआत में पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक चला। दोनों को एक बेटी हुई, जो अब 4 साल की हो गई है। साल 2023 में पत्नी की सरकारी विभाग में नौकरी लग गई। उसकी पोस्टिंग सुपौल जिले में हुई थी। आरोप है कि ट्रेनि...