नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बुजुर्ग मां को 5 हजार रुपये गुजारा देने के खिलाफ अदालत पहुंचे एक शख्स को जज ने कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही उसपर भारी जुर्माना भी लगाया है। मामला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का है। बुजुर्ग महिला ने पति की मौत के बाद जमीन का एक हिस्सा बेटे को दिया था और उनके पास अब आय का कोई साधन नहीं है। अदालत का कहना है कि गुजारा भत्ता के खिलाफ दायर याचिका का कोई आधार नहीं है। याचिका पर जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह सुनवाई कर रहे थे। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही 3 महीने में यह रकम अपनी मां के नाम जमा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस याचिका को 'कलयुग का उदाहरण' करार दिया है। उन्होंने कहा, 'यह कलयुग का उदाहरण है, जो इस मामले में नजर आ रहा है। इसने अदालत की अंतरात्मा ...