अमरोहा, जुलाई 10 -- मारपीट के दौरान विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता को करीब एक साल से ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। मामले में पुलिस ने पति व सास समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जोया निवासी निजामुद्दीन ने आठ साल पहले अपनी बेटी रुखसाना की शादी कस्बे के रहने वाले युवक मोनिस के साथ की थी। ससुराल में सात साल तक सब कुछ ठीकठाक चला। रुखसाना ने तीन बच्चों को भी जन्म दिया। आरोप है कि बीते करीब एक साल से मोनिस को शराब पीने के साथ स्मैक की लत लग गई। नशे की हालत में उसने रुखसाना को परेशान करना शुरू कर दिया। बुरे शौक पूरे करने के लिए जेवर व अन्य सामान बेच दिया। विरोध करने पर वह रुखसाना के साथ अक्सर मारपीट करता था। कई बार मारपीट कर मायके भेजकर पैसे भी मंगवाए। इतना ही नहीं ससुर से भी दो लाख रुपये उ...