अमरोहा, जून 23 -- बीमार मां के इलाज के लिए भाइयों से पैसे मांगने पर भाइयों ने भाई के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। नगर के मोहल्ला कटरा में इलियास भारती का परिवार रहता है। इलियास भारती की पत्नी इन दिनों बीमार चल रही हैं। बृहस्पतिवार को इलियास भारती के पुत्र इमरान ने मां के इलाज के लिए अपने भाई फरमान व रियादत से पैसे मांगे। जिस पर दोनों भाइयों ने इमरान के साथ मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...