वार्ता, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जहां मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बीते 13 सितंबर की रात हुई डबल मर्डर हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि हत्याकांड की साजिश मृतकों के सगे साले ने ही रची थी। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टुन्ने उर्फ मोहम्मद कलीम ने पूछताछ में बताया कि मारे गए शाहजहां और जहांगीर उसके कारोबार का पैसा हड़प गए थे, जब उसने पैसा मांगा तो दोनों भाई उसके घर में घुस आए और उसकी मां को पीटकर बेइज्जत कर दिया। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने दोनों की हत्या की साजिश रची। दूसरे आरोपी इन्तखाब उल मुख्तार ने बताया कि यह योजना जिला कारागार जौनपुर में बंद कुख्यात अपराधी सोनू उर्फ सिराज के इशारे पर बनी थी। वह...