लखनऊ, दिसम्बर 17 -- मां के अंतिम संस्कार में गए पेंट कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर सात लाख की नकदी, 15 लाख के जेवर सहित करीब 22 लाख का माल चोर बटोर ले गए। पूरी घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें तीन चोर घर में घुसकर चोरी करने जाते नजर आए हैं। जानकारी होने पर पीड़ित ने पारा थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पारा के देवपुर नई बस्ती निवासी पेंट कारोबारी राकेश यादव के मुताबिक 11 दिसंबर को उनकी मां का देहांत हो गया था। जिसकी वजह से पत्नी सुमन, बेटे रितेश व बेटियों शुभांगी और जाह्नवी के साथ वह उन्नाव के बांगरमऊ पैतृक गांव गए थे। मंगलवार रात एक बजे तीन चोर मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखी सात लाख की नकदी चोरी कर ली। बेटे रितेश की 16 फरवरी को सगाई होनी है। सगाई के...