संभल, सितम्बर 26 -- शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मां कुष्मांडा की आराधना के लिए नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ उपवास रखते हुए हवन-पूजन किया। इस दौरान मंदिरों में वातावरण भक्तिमय रहा। नगर के मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर, काली माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, नवदुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई। भक्तों ने मां को जल अर्पित कर पुष्प व प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी। दोपहर को मंदिर परिसरों में महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं शाम को मंदिरों में भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...