टिहरी, नवम्बर 5 -- नौ दिवसीय 49 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का स्थानीय कलाकारों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। मेला समिति की ओर से आयोजित लकी ड्रा में युवराज कैंतुरा के नाम हुई स्कूटी निकली। मेले में 32 इनाम भी वितरित किए गए। जबकि राइफल शूटिंग पुरुष वर्ग में दिनेश चंद्र पठोई और महिला वर्ग में साक्षी राणा विजेता बनी। मंगलवार रात को कुंजापुरी मेले का वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने पुरस्कार वितरण करते हुए समापन किया। उन्होंने मेले से जुड़े प्रतिभागियों को शॉल भेंट कर पहाड़ी टोपी पहनाई। उन्होंने मेले के शानदार आयोजन पर मेला समिति की सराहना करते हुए अगले वर्ष होने वाले 50 वें मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की शुभकामनाएं दी। कहा कि यह मेला टिहरी जिले क...