एटा, अगस्त 29 -- पेड़ पर लटके मिले महिला के शव के मामले में बेटे पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मुकदमा मृतका के भाई ने दर्ज कराया है। मुकदमें में दो अज्ञात को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह शव एक सप्ताह पहले थाना जसरथपुर क्षेत्र में शव मिला था। जनपद कासगंज क्षेत्र थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी रामवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें नीलेश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सलेमपुर थाना कुरावली को नामजद किया है। सर्वेश देवी (50) पत्नी रघुराज 14 अगस्त से लापता थी। इसी दिन से बड़ा बेटा नीलेश भी पत्नी संग लापता हो गया था। तलाश के बाद भी महिला का पता नहीं चला। इसके बाद महिला के भाई बुद्धपाल निवासी कुरावली मैनपुरी ने 16 अगस्त को गुमशुदी दर्ज कराई थी। पुलिस कई दिनों से मां-बेटे को तलाश ...