कानपुर, अप्रैल 17 -- कानपुर। हनुमंतविहार में प्रेम विवाह का विरोध करने पर मां की हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को गुरुवार को जेल भेज दिया। हत्या के बाद बेटे को जहां कोई पछतावा नहीं था, वहीं अगले दिन उसके तेवर ढीले पड़ गए, मां की हत्या का अफसोस होने के साथ वह पुलिसकर्मियों से गलती मान छोड़ने की विनती कर रहा। फतेहपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी पीरनपुर निवासी प्रमिला सिंह के दांत में तकलीफ होने की वजह से वह 30 मार्च को हनुमंत विहार के नारायणपुरी मे रहने वाली बेटी प्रीतू के ससुराल आईं थी। प्रमिला के बेटे राजा का फतेहपुर में एक युवती से प्रेम संबंध है। लड़की और उसके परिवार का चरित्र ठीक न होने के चलते मां इस बात का विरोध करती थी। जबकि, राजा उसी से शादी करना चाहता था। बुधवार सुबह प्रमिला घर के आंगन में कपड़े फैला रही थी, तभी राजा घर ...