एक संवाददाता, मई 5 -- बिहार में वैशाली जिले के महुआ में ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव जलाने और उसकी डेढ साल की बेटी अंशु कुमारी की हत्या कर उसके शव को दफनाने आरोप लगा है। मायके वालों का आरोप है कि 23 वर्षीया प्रीति की हत्याकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जला दिया गया। मायके वालों की शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष राजेश शरण घटनास्थल पर स्वयं पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने जमानिया चौर से कब्र खोदकर बच्ची के शव को निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शव पर कहीं भी कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है। समाचार लिखे जाने तक थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभी मायके वालों द्वारा घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है। मायके वालों ने विवाहिता को हत्या कर देने का आरोप लगाया है।...