दुमका, नवम्बर 3 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। हत्यारोपी बेटा को गोपीकांदर की थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कलयुगी पुत्र रामजन हेम्ब्रम ने अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां मुन्नी सोरेन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। यह घटना बुधवार को देर शाम में गोपीकांदर के भद्रादीघा गांव में हुई थी। इस मामले में मृतक 60 वर्षीय मुन्नी सोरेन की बड़ी बेटी के फर्द बयान के आधार पर पुत्र 41 वर्षीय रामजन हेंब्रम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गोपीकांदर की थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारा दुमका भेज दिया। मृतका मूलरूप से गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव की निवासी थी। मृतक कुछ दिन के लिए अपनी बेटी के घर भद्रदीघा गांव गई थी। पुत्र बहन के घर पहुंचकर मां से 500 रूपए की मांग करने लगा था। मां ने जब रूपए देने से इंकार कर दी तो उसन...